Chapter 3 चाँद वाली अम्मा 1. बूढ़ी अम्मा चाँद पर क्यों चढ़ गई होगीं ? बूढ़ी अम्मा को आसमान ऊपर उड़ाये जा रहा था। अम्मा चाँद पर चढ़ गई होगी ताकि वह गिरने से बच जाए और आसमान से पीछा छूट जाए। 2. चाँद वाली अम्मा झाड़ू क्यों नहीं छोड़ना चाहती थीं ? चाँद वाली अम्मा के पास केवल वही एक झाड़ू थी। इसलिए वह उसे नहीं छोड़ना चाहती थी। 3. चित्रों को देखकर बताओ कि अम्मा के साथ कौन - कौन रहता होगा ? चित्रों के अनुसार अम्मा के साथ , बिल्ली , चिड़िया , कबूतर व आसमान रहते थे। 4. आसमान बार - बार आकर अम्मा की कमर से क्यों टकराता था ? तुम्हें क्या लगता है ? उस समय आसमान ऊपर नीचे हो सकता था। उसे अम्मा से छेड़खानी करना अच्छा लगता था इसलिए वह अम्मा की कमर से टकराता होगा। ताकि अम्मा उसे डाँटें और वह उन्हें तंग करे। 5. घर की सफ़ाई करने के लिए किन - किन चीज़ों का इस्तेमाल होता है ? झाडू , झाड़न , फिनाइल , पानी , बाल्टी इत्यादि। 6. किन - किन मौको...